Prophet Hazrat Muhammad

ना करें ये 7 गलतियां…

ख़बरगली (साहित्य डेस्क) ईद अल-अधा, धू अल-हिज्जा (Dhu al-Hijjah) के 10 वें दिन और इस्लामी कैलेंडर के 12वें महीने में मनाया जाता है. चंद्रमा की स्थिति के आधार पर प्रतिवर्ष ये तिथि बदलती रहती है. यही कारण है कि सभी देश अलग-अलग दिन ईद-उल-अजहा मनाते हैं. ईद-उल अजहा यानी बकरीद इस साल 10 जुलाई 2022 को रविवार के दिन मनाई जाएगी. ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का ये दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.