रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ को विकास की पटरी पर लौटाया रायपुर में किसान महाकुंभ का हुआ आयोजन

 रायपुर में किसान महाकुंभ का हुआ आयोजन

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को किसान महाकुंभ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी को बधाई देने चाहता हूं कि आपने बीजेपी को आपने काफी प्यार दिया है. बीजेपी की आपने सरकार बनाई है. सीएम साय की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ काफी प्रगति करेगा. उनकी सरकार आते ही 100 दिन में ही विकास पटरी पर लौट आया. अटल जी ने छत्तीसगढ़ बनाने का काम किया था.