Rakshabandhan in bondage

साहित्य डेस्क (khabargali)

रक्षाबंधन पर्व को लेकर इन दिनों घरों में बड़ा असमंजस सा व्याप्त है। दूर पास सभी जगह एक ही चिन्ता है कि राखी कब बँधेगी इस बार? महिलाओं का फोन पर बस एक ही मुद्दा, कि राखी कैसे बँधेगी? विशेषकर उन स्त्रियों का जिनका पीहर भी उसी शहर में है, जहां वे रहती हैं। कुछ पण्डितों का कहना है कि इस बार राखी बाँधने का मुहूर्त 30 अगस्त को रात्रि 9 बजे बाद है। इससे पूर्व भद्रा होने के कारण दिनभर राखी नहीं बांँधी जा सकती। कुछ ज्योतिर्विद् 31 अगस्त को प्रतिपदा में भी राखी बाँधने का निषेध कर रहे हैं।