रोका-छेका

रायपुर(khabargali)। खरीफ फसल को खुले पशुओं की चराई से बचने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रोका-छेका अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में बैठक कर रोका-छेका अभियान के लिए चरवाहों को पशुओं को एक जगह रोकने और उन्हें गौठान मे एकत्र करने की जिम्मेदारी दी जाए. सभी गांवों में एक साथ रोका-छेका किया जाए, जिससे फसलों को नुकसान नहीं हो.