सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम को उतारा मौत के घाट

रायपुर (खबरगली) रायपुर के कबीरनगर इलाके में सैातेले पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। ढाई साल के मासूम को 10 दिन तक पीट-पीटकर इतना टार्चर किया कि उसने दम तोड़ दिया। उसके शरीर में अंदरूनी चोटें आई थीं। मासूम से मारपीट का उसकी मां ने भी विरोध नहीं किया। इसके चलते पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मां-बाप दोनों को हिरासत में लिया है।