सी आर पी एफ

बीजापुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बीते शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद जंगल के अंदर भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान 23 जवान शहीद हो गए, जबकि 31 गंभीर रूप से घायल थे। वहीं एक सीआरपीएफ जवान को नक्सलियों ने बंदी बना लिया। करीब 5 दिन बाद नक्सलियों ने कुछ पत्रकारों और मध्यस्थों की मौजूदगी में उन्हें रिहा कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में बस्तर के 'गांधी' की भूमिका काफी अहम रही। आइए जानते हैं कौन हैं ताऊ धर्मपाल सैनी?