सरस्वती माता की पूजा की

रायपुर (khabargali) राजधानी के साईं सिमरन सोसाइटी भावना नगर में बुधवार को सरस्वती माता की पूजा की गई। महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और रहवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान शशि परिहार, रामदुलारी कुमारी, मौसमी रंजन, पूजा कमाविसदार, सुनीता सिंह, माया सुपले आदि महिलाएं उपस्थित थीं।