Swami Ramswaroop from Uttarakhand Haridwar

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ संत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी राजेश्वरानंद सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर द्वारा आज एक प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें महासभा द्वारा तय एजेंडे को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार को वेर्ट्यूएल रैली में पारित ज्ञापन के रूप में सौंपा ।

संत महासभा की अपील और ध्यानाकर्षण की प्रमुख बातें बिन्दुवार इस प्रकार है

1. महाराष्ट्र पालघर हत्याकांड की जांच।

2. झूठे आरोपों से व्यथित संत आयोग की मांग।