Trump should not make the mistake of becoming 'world president': Chhattisgarh Civil Society Chhattisgarh Civil Society expressed concern over Trump's mental condition

सीसीएस ने जताई ट्रंप की मानसिक स्थिति पर चिंता, निशुल्क इलाज का दिया प्रस्ताव

रायपुर (खबरगली) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित विभिन्न देशों को लगातार टैरिफ (आयात शुल्क) के नाम पर धमकाने और आर्थिक दवाब बनाने की कोशिशों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (सीसीएस) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संस्था ने ट्रंप की मानसिक स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए उन्हें निशुल्क इलाज का प्रस्ताव दिया है। सीसीएस के संयोजक डा.