वनांचल

रायपुर (khabargali) रेशम विभाग ने दंतेवाड़ा जिले में वनांचल की महिलाओं के लिए जहां रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराए हैं वहीं उनके लिए समृद्धि के नए द्वार भी खोल दिया है। जनजातीय बहुल क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले में रेशम विभाग की रेशम कीट पालन योजना को वनांचल की ग्रामीण महिलाओं ने अपने आय का अतिरिक्त जरिया बना रहीं हैं। जिले में रेशम विभाग अंतर्गत रेशम केंद्र चितालंका में महिला रेशम कृमि पालन स्व-सहायता समूह की महिलायें वर्तमान में शहतूती रेशम कृमिपालन का कार्य कर रही हैं। विभाग द्वारा प्रदत्त स्वस्थ्य डिम्ब समूहों से अण्डों की हेचिंग से लेकर कोसाफल की हार्वेस्टिं