will be constructed at a cost of Rs 20 crores Khabargali cg news hindi news cg big news latest news khabargali

जशपुर (khabargali) जशपुर जिला मुख्यालय में बुधवार को 15 दिन में दूसरी बार दिवाली सा नजारा रहा। जगह-जगह स्वागत द्वार, ढोल और मांदर की थाप पर नृत्य करते आदिवासी और दिग्गज नेताओं के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी आकर्षण का केंद्र रही। अवसर था जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित पदयात्रा का, जिसमें आदिवासी विरासत को याद किया गया।