will increase

नई दिल्ली(khabargali)। आम आदमी को बड़ी राहत मिलने वाली है. केन्द्र की मोदी सरकार ने आज बुधवार को पाम ऑयल मिशन (Palm Oil Mission) की योजना को मंजूरी दे दी है. सरकार ने देश में खाद्य तेलों (Edible oil) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 11,040 करोड़ रुपए के पाम ऑयल मिशन (National Edible Oil Mission-Oil Palm- NMEO-OP) को मंजूरी दी है. बता दें कि पाम ऑयल एक तरह का खाने का तेल है जो ताड़ के पेड़ के बीजों से निकाला जाता है. इसका इस्तेमाल होटल, रेस्तरां में खाद्य तेल की तरह होता है.