100 saints of Satnami community from across the country participated in Prayagraj Kumbh

रायपुर (खबरगली)प्रयागराज कुंभ में पहली बार देश भर से सतनामी समाज के एक सौ संत शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से कुंभ मेला में सतनाम का सन्देश देने ग्यारह संत पहुंचे।छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें विशेष रूप से कुंभ मेला में आमंत्रित किया। प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ में सर्वजन हिताय हो जिसमें राज्य सरकारों ने भी अपनी अहम् भूमिका निभाई। महाकुंभ में पहली बार सतनामी समाज के संतों को राजकीय अतिथि बनाकर कुंभ मेला में आमंत्रित किया गया। कुंभ मेला में सतनाम समाज के संतों का साधु समाज से प्रयाग राज में परस्पर भेंट मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के संत वापस लौटने के बाद अपना विचार व्यक