Ashwani Rathore Azad Chowk to Mata Hajaud

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले के एसएसपी अजय यादव ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से चार थाना प्रभारियों का तबादला किया है। इनमें राजेन्द्र कुमार दीवान मंदिर हसौद से मुजगहन,कमला पुसाम मुजगहन से रक्षित आरक्षी केन्द्र,अश्वनी राठौर आजाद चौक से मंदिर हसौद,सत्यप्रकाश तिवारी रक्षित आरक्षी केन्द्र से आजाद चौक थाना प्रभारी के रुप में नवीन पदस्थापना मिली है।