रायपुर (khabargali) फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग से ठीक पहले आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ के कई शहरों में एक साथ कारोबारी समूहों के यहां आज सुबह दबिश दी है। इसमें ज्वेलर्स,कपड़ा व रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार ग्रुप या व्यक्ति के नाम शामिल बताये जा रहे हैं। जांच टीम में छग के अलावा मप्र की टीम भी है। जशपुर के ठेकेदार विनोद जैन के कई ठिकानों पर टीम मौजूद है। जशपुर के अलावा राजनांदगांव कवर्धा बिलासपुर रायगढ़ दुर्ग समेत राजधानी में भी जांच पड़ताल हो रही है। छापा है या सर्वे विभागीय अधिकारियों ने अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है। राजधानी
- Read more about छग के कई शहरों में आयकर का छापा
- Log in to post comments