चार लोगों की मौत खबरगली Four killed as truck runs over pilgrims in Gujarat hindi news big latest khabargali

मोरबी (खबरगली) गुजरात के मोरबी जिले में बुधवार को एक ट्रक ने तीर्थयात्रियों को रौंद दिया जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक प्रतिपालसिंह ज़ाला ने बताया कि पीड़ित तीर्थयात्रा के लिए द्वारका जा रहे थे, तभी सुबह करीब छह बजे मालिया गांव और जामनगर के बीच यह दुर्घटना हुई।

ज़ाला ने पत्रकारों को बताया, “राज्य राजमार्ग पर पैदल चल रहे तीर्थयात्रियों को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।”