चार युवकों की दर्दनाक मौत खबरगली Head-on collision between a Hiva and a car

मधेपुरा (खबरगली) बिहार में सड़क हादसों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिहार के मधेपुरा जिले से शनिवार की सुबह भी कोहरे और अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां हाइवा और एक कार की सीधी टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 106 पर एक तेज रफ्तार हाइवा और कार के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली कार्यालय के समीप घटित हुआ।