Central Motor Vehicle Rules-119

आपके बेवजह हॉर्न से कई लोग मानसिक तनाव और सुनने की समस्या से जूझ रहे हैं

रायपुर (khabargali) आखिर भारतीय इतना हॉर्न क्यों बजाते हैं? कभी आपने इस बारे में सोचा है? हद तो यह है कि ट्रैफिक सिग्नल पर भी लोग हॉर्न बजाने से बाज नहीं आते। हॉर्न बजाने वालों को लगता है जैसे सामने वाला वाहन चालक कार या बाइक में उड़ने वाला गियर लगा कर उसके सामने से हट जाएगा।  सवाल यह है कि क्या हॉर्न बजाने से ट्रैफिक जाम हट जाएगा?  क्या बिना हॉर्न बजाए आप गाड़ी नहीं चला सकते?