छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में लागू हुई नई व्यवस्था खबरगली School attendance will now be recorded through the Vidya app

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में स्कूलों के लिए वीएसके (विद्या समीक्षा केंद्र) ऐप शुरू किया गया है। इसके जरिए शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, छुट्टियों की जानकारी और कक्षा संचालन की निगरानी करनी है। अभी यह ऐप पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के पांच जिले महासमुंद, बेमेतरा, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और रायगढ़ में लागू किया गया है, अब इसे रायपुर में भी इसे शुरू किया जा रहा है।