छत्तीसगढ़ में अब मलेरिया का कहर

रायपुर (khabargali) प्रदेश के 10 जिलों में पिछले 20 दिनों में मलेरिया के 1265 मरीज मिले हैं। ज्यादातर मरीज बस्तर संभाग के हैं। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 12वें चरण में 20 जून से जांच, इलाज व जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 19,402 घरों का दौरा कर 98,594 लोगों की ब्लड जांच की गई है। इनमें से 1,265 लोग मलेरिया पॉजीटिव पाए गए। सभी को मौके पर ही दवा की पहली खुराक दी गई। प्रत्येक मरीज को इलाज कार्ड दिया गया है, ताकि फॉलोअप के जरिए पूरी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।