Chhaliwood actor's tragic death in a road accident

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता अनुपम भार्गव का कल रात सरगांव (बिलासपुर) के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी पत्नी नीतिका भार्गव को घायलावस्था में अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। फि़ल्मों में आने से पहले अनुपम रेडियो जॉकी थे। उन्होंने माई एफ.एम. और उसके बाद रेडियो तड़का में सेवाएं दी थी। उनका अंतिम संस्कार 29 सितंबर को गृह नगर बिलासपुर में होगा।