Crowd gathered at the rally of Aam Aadmi Party Raipur West Assembly candidate Nandan Singh

आम आदमी पार्टी पर लोगो का आत्मीय विश्वास दिख रहा है- नंदन सिंह

रायपुर (khabargali) रायपुर पश्चिम विधानसभा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नंदन सिंह के द्वारा लगातार सघन जन सम्पर्क रैली,आम सभा, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम आज कोटा,रामनगर, खमतराई,गुढियारी से जन जन का आशीर्वाद लिया। इस अवसर में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नंदन सिंह का क्षेत्र वासियों ने जगह-जगह पर भव्यता के साथ फूल माला और आरती के साथ स्वागत किया।