देशबंधु

ख़बरगली @ साहित्य डेस्क

छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के सितारें रमेश नैय्यर को देखकर उनके कद को नापना किसी के लिए भी भारी भूल साबित हो सकती है। सहज-सरल नैयर जी ने भले ही पत्रकारिता को पार्ट टाईम के रूप में चुना लेकिन बाद में इसमें इतना रच बस गये कि कम से कम छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत उनके नाम के बगैर अधूरा है। पत्रकारिता के उच्च मापदंड को छुने वाले रमेश नैय्यर वे शाख्सियत है जिनका नाम बड़े से बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी सम्मान के साथ लेते है। यह नाम ऐसा है जिसे सुन स्वयं सम्मान करने की ईच्छा जागृत हो जाती है। समाज के हर क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन पर सूक्ष्मता से नजर रखने वाले रमेश