रायपुर (खबरगली) रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर दशहरा मैदान में इस साल विजयदशमी दशहरा में 45 फिट रावण के साथ 35 -35 फिट का कुम्भकरण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा रावण दहन के पहले अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सौनपैरी के रामलीला मंडली द्वारा शाम 5 बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा जिस में रावण वध का राम लीला के कलाकारों द्वारा विस्तृत मंचन होगा रावण दहन के पश्चात कलकत्ता के टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भव्य आतिशबाजी किया जायेगा जिसके गगनचुंबी फटाको के साथ झरना ,आकर्षक पेड़ ,जय श्री राम लिखा हु
- Read more about दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी
- Log in to post comments