Director AYUSH told that information has been received about sale of adulterated Ayurvedic medicines for diseases like diabetes

संचालक आयुष ने बताया कि बाज़ार में डाईबिटिस, अस्थमा, अर्थराइटिस आदि बीमारियों की मिलावटी आयुर्वेदिक दवा बेचे जाने की जानकारी मिली है

रायपुर (खबरगली) राज्य प्रशासनिक अकादमी, निमोरा में छतीसगढ़ के सभी जिलों के आयुर्वेदिक ड्रग इंस्पेक्टर के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन छतीसगढ़ के ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेट्री एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा किया गया। इस केन्द्र के कन्ट्रोलर प्रो. डॉ. हरीन्द्र मोहन शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। कार्यशाला का विषय था "औषधि गुणवत्ता संवर्धन"।