domestic LPG cylinder prices hiked

नई दिल्ली (khabargali) पांच राज्यों के चुनावों के कारण 137 दिनों से स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम अब मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. रूस और यूक्रेन में जारी जंग की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है. पेट्रोल और डीजल के बाद सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 6 अक्टूबर 2021 के बाद यह पहली बढ़ोतरी है. आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी की थी.