Dr. Abha Jain

जानें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में किस - किस पैनल से कौन - कौन प्रत्याशी हैं मैदान पर

रायपुर (खबरगली) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव प्रक्रिया रोटरी मैत्री भवन जलविहार कॉलोनी में संपन्न हो गई है। 65 प्रतिशत मतदान हुआ। देर रात तक चुनाव परिणाम सामने होंगे। सीनियर मोस्ट वरिष्ठ चिकित्सक 1974 से रायपुर में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर विप्लव दत्ता ने पहला वोट डाला। इस चुनाव में 900 से डॉक्टर सदस्य मतदान करने वाले थे किंतु 525 डॉक्टरों ने ही मतदान किया।