dr rakeah gupta

छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति की तरफ से अवमानना याचिका दायर

रायपुर (khabargali) हाईकोर्ट की मनाही के बावजूद रायपुर शहर में बज रहे कानफोडू डीजे के कारण कलेक्टर भारतीय दासन तथा पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के विरुद्ध दायर अवमानना याचिका (164/2020) को माननीय मुख्य न्यायाधीश एव न्यायमूर्ति पी.सैम.कोशी की युगल बेंच ने दिनांक 20 फरवरी को गंभीरता से लेते हुए एडवोकेट जनरल को शासन से आवश्यक निर्देश लेने हेतु आदेशित किया है तथा अगली बार बेंच बैठने पर अवमानना याचिका पर सुनवाई हेतु निर्देश दिया.