Elderly people played Holi with Divyang children

अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के होली मिलन समारोह में लोग हुए भाव-विभोर

रायपुर (khabargali) वैसे तो होली खुशियों और उमंग का त्यौहार है पर कुछ होली इसलिए विशेष बन जाते हैं कि जिनकी मौजदूगी में रंग-गुलाल खेले जाते हैं उनके आर्शिवाद व प्यार के रंगों का यह रिश्ता इतना गाढ़ा हो जाता है कि छूटने का नाम नहीं लेता। ऐसा ही अवसर था राजधानी के न्यू राजेंद्रनगर स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का। जहां शहर के विभिन्न वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजन होली खेलने के लिए दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे थे।