EOW sent notice to Ejaz Dhebar

शराब घोटाले मामलें में जांच जारी

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले जांच कर रही EOW-ACB ने रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर समेत उनके करीबियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव को देखते हुए ढेबर ने चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण पूछताछ में शामिल होने के लिए अपनी अनउपलब्धता जाहिर की है और इसके लिए समय मांगा है। गौरतलब है कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एंजेसियों ने घोटाले का किंगपिन बताया है। वे इस मामले में लंबे समय से न्यायिक रिमांड में जेल में बंद है। वही