foreign policy

लद्दाख(khabargali)। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बीते साल चीन और भारत की सेनाओं के बीच काफी तनाव देखने को मिला था। कई महीने की तनातनी के बाद दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद यहां सेनाएं पीछे हटीं और तनाव कम हुआ था। कुछ महीने की शांति के बाद एक बार फिर चीन ने एक तरह से उकसावे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के अंदरूनी इलाकों में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। चीनी सेना की ओर से बंकर भी तैयार किए गए हैं। ऐसे में भारतीय सेना भी अलर्ट मोड़ पर है और लगातार चीनी सेना की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।