Former Chhattisgarh cabinet minister Rajesh Munat campaigns vigorously in favour of BJP in Puri

मूणत ने पुरी में किया वार्डो का दौरा, भाजपा के पक्ष में बनाया माहौल

जनता को दिया मोदी की जनसभा का न्योता, कल पुरी में होगा पीएम मोदी का रोड शो

पुरी(ओड़िशा)/ख़बरगली । छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ओड़िशा के पुरी में भाजपा के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। रविवार को मूणत सड़कों में किसी आम कार्यकर्ता ही भांति भाजपा के संकल्प पत्र का पैम्फलेट बांटते नजर आये। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई स्थानीय अन्य नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि कल 20 मई को पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रैली, रोड शो प्रस्तावित है, ल