घोषणा पत्र

श्रीमति सीमा राकेश वर्मा ने अपने घोषणा पत्र में किया वादा निभाया

धरसीवां (खबरगली) रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई इसी बात को सच साबित कर दिखाया है। ग्राम पंचायत तर्रा, विकासखंड धरसीवां के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति सीमा राकेश वर्मा ने, उन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह घोषणा किया था कि चुनाव जीतने पर गांव में कन्या विवाह होने पर उनके द्वारा कन्या को दान के रूप में राशि रुपए 5000 सहयोग राशि प्रदान करेंगी। यही घोषणा के आधार पर दिनांक 06.03.2025 को ग्राम के श्री गिरवर निषाद की पुत्री मानशी निषाद को उनके विवाह के अवसर पर कन्या दान के रूप म