as a ground service bus parked near an aircraft at Terminal 3 caught fire. hindi News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर एक खड़ी बस में अचानक आग लग गई। यह क्षण तब और भी चिंताजनक था जब बस एक विमान के पास खड़ी थी। परंतु राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था।