हर ऑर्डर पर देने होंगे 15 रुपए खबरगली Swiggy increased the platform fee

नई दिल्ली (खबरगली)  ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाले लोगों को अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में तीसरी बार वृद्धि की है और अब यह प्रति ऑर्डर 15 रुपए तक पहुंच गई है। इसके जीएसटी शामिल है। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर फीस 14 रुपए तक पहुंची थी, लेकिन कुछ समय बाद इसे घटाकर 12 रुपए किया गया था। दैनिक 20 लाख से अधिक ऑर्डर के आधार पर इस बढ़ी हुई फीस के साथ कंपनी को रोजाना लगभग 3 करोड़ रुपए की आय होती है।