he handed over the keys to Rajasthan Royals owner Ranjit Barthakur

नई दिल्ली (खबरगली) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी (35 गेंदों में 100 रन) लगाई। जिसके इनाम स्वरुप राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर ने वैभव को एक शानदार मर्सिडीज-बेंज (mercedes-benz) कार की चाबी दी।