Inauguration of Chhattisgarh's largest and modern sports and fitness showroom 'Tapes Sports'

भिलाई (खबरगली) छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और आधुनिक स्पोर्ट्स और फिटनेस शोरूम ‘टेप्स स्पोर्ट्स’ का उद्घाटन 8 जनवरी को भिलाई के चंद्रमौर्य चौक के समीप धूमधाम से हुआ। इस भव्य समारोह में दुर्ग लोकसभा के सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह शोरूम अपनी अनूठी सुविधाओं और सेवाओं के साथ राज्य में खेल और फिटनेस के क्षेत्र में नई ऊंचाइयाँ स्थापित करने के लिए तैयार है।