छत्तीसगढ़ में बन रही फ़िल्म को पुरस्कार विजेता "4 SUM" फ़िल्म के निर्देशक नीरज ग्वाल कर रहे हैं
रायपुर (khabargali) एन.वी एंटरटेनमेंट एंड गिल्टी इंजीनियर्स अपने दर्शकों के लिए ले के आ रहे है कुछ खास अपनी नई फ़िल्म "लाली" के रूप में जो सिनेमा के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित करेगा । निर्माता नीरा वर्मा और ज्योतिरादित्य वर्मा (एनवी एंटरटेनमेंट) और नीरज ग्वाल (गिल्टी इंजीनियर्स) का नया प्रोजेक्ट “लाली “ फ़िल्म जो कि एक अलग शैली पे बन रही है जो हमारे दर्शकों के लिए भी साधरण नहीं होगी और छत्तीसगढ़ के लिए नया अनुभव होगा ।