जेद्दा से कालीकट आ रहा था विमान खबरगली An Air India Express flight from Jeddah to Calicut made an emergency landing after a tyre burst in Cochin. new delhi hindi news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) एअर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर आई है। आज फिर एअर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बच गया। जेद्दा से कोझिकोड  आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का टायर फट गया। इसके बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की कोचीन में इमजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन में 160 यात्री सवार थे।