जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 47वां मुकाबला

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

जयपुर (खबरगली) आईपीएल 2025 में कल सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 47वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले में आरआर के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया. वैभव की तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान ने महज 15.5 ओवर के खेल में 212 का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा.