कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर खबरगली Bastar fighter jawan killed in Bijapur

बीजापुर (खबरगली) बीजापुर  जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बस्तर फाइटर के एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान रामकृष्ण ककेम के रूप में हुई है। वह ग्राम इलमिडी के कसारामपारा का रहने वाला था। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।