खबरगली Prabhat Mishra becomes member of Kushabhau Thakre Journalism University Executive Council

प्रभात मिश्रा: साहित्य, पत्रकारिता और पर्यावरण सेवा में एक प्रतिबद्ध साधक

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को समृद्ध करने में एक सक्रिय स्तंभ, श्री प्रभात मिश्रा को हाल ही में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य के रूप में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नामित किया गया है। यह नियुक्ति सामाजिक सरोकारों से जुड़े उनके दशकों लंबे अथक योगदान का एक सार्थक स्वीकारोक्ति है। श्री मिश्रा एक वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, पर्यावरणविद् और समाजसेवी के रूप में विख्यात हैं। उनकी शिक्षा (एम ए समाजशास्त्र और