लोकायुक्त कानून लागू नहीं हुआ तो प्राण त्यागने की चेतावनी

नई दिल्ली (खबरगली) समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर राष्ट्रव्यापी हलचल मचा दी है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून तुरंत लागू नहीं किया गया, तो वे 30 जनवरी 2026 से रालेगण सिद्धि में आमरण अनशन पर बैठेंगे। अन्ना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर साफ कहा है कि वे “अंतिम सांस तक अनशन जारी रखेंगे और पीछे नहीं हटेंगे।” उनके इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। 2011 में रामलीला मैदान पर हुए उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ने पूरे देश की राजनीति को झकझोर दिया था।