leaving fans heartbroken.mumbai hindi news khabargali

मुंबई (खबरगली)  मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर संगीत जगत और अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि वे अब किसी भी नई फिल्म के लिए प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर काम नहीं करेंगे।

अपने भावुक संदेश में अरिजीत सिंह ने लिखा कि नववर्ष के अवसर पर वे अपने सभी श्रोताओं का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने वर्षों तक उन्हें अपार प्रेम दिया। उन्होंने कहा कि प्लेबैक सिंगिंग का सफर उनके लिए शानदार और यादगार रहा, लेकिन अब इसे यहीं समाप्त करने का समय आ गया है।