Manoj Singh Thakur gave memorandum to senior superintendent of police demanding security and police patrolling in the area

मनोज सिंह ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन क्षेत्र में सुरक्षा एवं पुलिस गस्त के लिए की मांग

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा पुरानी बस्ती स्थित महाराजबंध तालाब बाय-पास रोड, दीमरपारा, कैलाशपुरी, कुशालपुर, गोपिया पारा, ठाकुर पारा, बनिया पारा, महामाई पारा, टिकरापारा, कुकरी पारा, प्रोफेसर कॉलोनी, राधास्वामी नगर आदि क्षेत्रों में आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष मार्ग हो जाता है तथा घनी आबादी से लगा हुआ क्ष