many big changes will happen

लागू हो गई नई आबकारी नीति, हुए कई बड़े बदलाव

रायपुर (khabargali) प्रदेश के मदिराप्रेमियों को आज झटका लगा जब उन्हें शराब की एक बोतल के पीछे 180 रुपए ज्यादा देने पड़ गए। दरअसल छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई। नई नीति में कई बड़े बदलाव हुए हैं, किंतु व्यवस्था में खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है, शराब की कीमत जरूर महंगी हो गई है। हालांकि आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार क्वार्टर में 10 रुपए और बोतल में 40 रुपए की वृद्धि की जाएगी। देशी-विदेशी शराब दुकानों की रेट लिस्ट रविवार देर रात आाबकारी विभाग ने राज