मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम

गत 5 वर्ष में हुए विभिन्न उल्लेखनीय आयोजन

रायपुर (khabargali) प्रदेश की राजधानी में "10 जुलाई 2018 "को सुहिणी सोच संस्था का गठन हुआ। संस्था की नींव रखने वाली,संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी की सुहिणी( अच्छी) सोच थी, की महिलाएं केवल किचन तक सीमित न रहकर ,हर क्षेत्र में आगे बढ़े और समाज और देश में भी अपना योगदान दे।इसी प्रेरणा से सुहिणी सोच संस्था की नींव रखी गई । सुहिणी सोच संस्था छत्तीसगढ़ सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड है,इनकम टैक्स की धारा 12 AB में रजिस्टर्ड है,साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट के नीति आयोग एवम् इनकम टैक्स की धारा 80 G में भी रजिस्टर्ड है।