minister borai

नक्सल प्रभावित बोराई गांव के लोगों की अब खुशी का नहीं ठिकाना

(khabargali)धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम बोराई के निवासी शुद्ध पेयजल की सुगम व्यवस्था से खुशी से गदगद हो रहे हैं। ग्राम बोराई जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर स्थित है। 2011 की मतगणना के अनुसार बोराई ग्राम की जनसंख्या 1265 थी। ग्रामवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए 17 हैंडपंप, एक सिंगल फेस पावर पंप एवं स्थल जलप्रदाय योजना के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा था। बोराई ग्राम पूर्ण रूप से वन से घिरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जहां पर ग्रीष्म ऋतु में भूमिगत जल स्तर क्षींण हो