नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति

रायपुर (खबरगली) नगरीय प्रशासन विभाग ने अगले दस दिनों में निर्वाचित सभाओं के कार्यकाल खत्म हो रहे निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है। सभी निगमों में कलेक्टर प्रशासक होंगे। इन निगमों की सभाओं का कार्यकाल 3 से 9 जनवरी के बीच खत्म हो रहा है।

Appointment of administrators in municipal corporations, notification issued, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali