people from organizations like Bhim Army and Krantiveer carried out the incident: SSP

भीम आर्मी व क्रांतिवीर जैसे संगठन के लोगों ने घटना को अंजाम दिया : एसएसपी

सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार कलेक्टोरेट के आसपास दो किमी के दायरे में हुई थी जबर्दस्त हिंसा

तोड़फोड़ सरकारी संपत्ति और निजी वाहनों को हुए नुकसान का आकलन करने टीमें गठित

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार जिले में धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सोमवार को सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान हुई बड़ी हिंसा के बाद पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अब तक लगभग दो सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियों का पता लगाने के लिए कार्रव